क्राइमछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन का फायदा उठा रहा था किराना व्यपारी…पांच का गुटखा बेच रहा था 25 रुपये में…खाद्य विभाग ने छापा मार जब्त किया 7 बोरी गुटखा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर क्षेत्र के एक किराना दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद की है। टीम ने दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम रायपुर को मुखबिर से प्रतिबंधिक गुटखा बेचने की सूचना मिली थी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हीरापुर क्षेत्र के जैन किराना स्टोर्स में दबिश दी।



टीम ने दुकान का निरीक्षण किया तो इस फर्म में प्रतिबंधित जरदायुक्त गुटखा का विक्रय एवं भंडारन करना पाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत प्रतिबंधित गुटका का नमुना लेकर लगभग 7 बोरी प्रतिबंधित गुटखा/ पान मसाला जब्त की गई है।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के बीच गुटखा, मंजन, बिड़ी, तम्बाखू की मांग बढ़ गई है। जिसका फायदा उठाते हुए दुकानदार उपभोक्ताओं से चार-पांच गुनी कीमतें वसूली करने लगे हैं।



इन दिनों दुकानदार तंबाखू पुडिय़ा 20 रु., 5 रु. का गुड़ाखू 50 से 60 रु. 25 रु. का गुड़ाखू 150 से 200 रु. तथा 5 रु. का गुटखा 25 रुपए तक बेच रहे हैं। जिसकी लगातार शिकायत मिल रही है।

Back to top button
close