छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बेटी की शादी का कार्ड बाटने जा रहे पिता को ट्रक ने कुचला…मौके पर ही मौत…

महासमुंद। बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लोहरसिंघ निवासी गोरेख बुड़ेक अपनी लड़की का शादी का कार्ड बांटने घर से बाइक में सरायपाली से पाटसेंद्री की ओर जा रहा था।



एनएच-53 ग्राम भोथलडीह के पास बरगढ़ ओडिशा की ओर से आ रहे एक के चालक झुरी पाल उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे गोरेख बुड़ेक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त की। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत ।

WP-GROUP

ग्राम उखरा कोमाखान निवासी लक्ष्मीकांत पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शनिवार रात पौने 9 बजे अपनी बाइक से अकेला बागबाहरा से ग्राम उखरा जा रहा था। डामर प्लांट स्थित ग्राम खोपली के पास खरियार रोड की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने लक्ष्मीकांत पाण्डे की बाइक को टक्कर मारी दी। इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: देह व्यापार के लिए पश्चिम बंगाल से आई थी युवतियां…तीन युवती और युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए…

Back to top button
close