चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री 16 को कोरबा में करेंगे सभा को संबोधित…पुलिस ने यातायात व पार्किंग व्यवस्था की तय…

कोरबा। शहर के इंदिरा स्टेडियम में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आमसभा के लिए पुलिस ने यातायात व पार्किंग व्यवस्था तय कर ली है। वाहनों के आवाजाही के लिए दो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं जिसमें एक सीएसईबी चौक व दूसरा राताखार की ओर से।



सीएसईबी चौक से अशोक वाटिका मार्ग होते व राताखार से तुलसीनगर होते स्टेडियम तक पहुंचा जाएगा। इन दोनों मार्गों पर आने वाले वाहनों के लिए 15 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। जहां वाहनों को खड़े कराए जाएंगे।

इसके बाद लोगों को पैदल ही स्टेडियम पहुंचना होगा। स्टेडियम से आमजन की पार्किंग लगभग 300 से 500 मीटर दूर रखी गई है। सबसे नजदीक की पार्किंग सतनाम भवन परिसर वीआईपी व अधिकारियों के लिए तय की गई है।
WP-GROUP

सतनाम भवन परिसर, हनुमान अखाड़ा, अशोक वाटिका, सीएसईबी फु टबॉल ग्राउंड, सीएसईबी क्लब भवन परिसरए पंप हाऊस पानी टंकी मैदान, बुधवारी बाजार पार्किंग, शिशु मंदिर परिसर, गुरुद्वारा परिसर, पटेल बाड़ा, 15 ब्लॉक मैदान, डीडीएम स्कूल व मार्ग के दोनों ओर, बाड़ा के बाजू खाली जगह, जय गुरुदेव बाड़ा, राताखार तिराहे पर सिंधी ग्राउंड।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में चुनाव…मंगलवार शाम थम जाएगा चुनावी शोर…

Back to top button
close