प्रधानमंत्री 16 को कोरबा में करेंगे सभा को संबोधित…पुलिस ने यातायात व पार्किंग व्यवस्था की तय…

कोरबा। शहर के इंदिरा स्टेडियम में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आमसभा के लिए पुलिस ने यातायात व पार्किंग व्यवस्था तय कर ली है। वाहनों के आवाजाही के लिए दो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं जिसमें एक सीएसईबी चौक व दूसरा राताखार की ओर से।
सीएसईबी चौक से अशोक वाटिका मार्ग होते व राताखार से तुलसीनगर होते स्टेडियम तक पहुंचा जाएगा। इन दोनों मार्गों पर आने वाले वाहनों के लिए 15 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। जहां वाहनों को खड़े कराए जाएंगे।
इसके बाद लोगों को पैदल ही स्टेडियम पहुंचना होगा। स्टेडियम से आमजन की पार्किंग लगभग 300 से 500 मीटर दूर रखी गई है। सबसे नजदीक की पार्किंग सतनाम भवन परिसर वीआईपी व अधिकारियों के लिए तय की गई है।
सतनाम भवन परिसर, हनुमान अखाड़ा, अशोक वाटिका, सीएसईबी फु टबॉल ग्राउंड, सीएसईबी क्लब भवन परिसरए पंप हाऊस पानी टंकी मैदान, बुधवारी बाजार पार्किंग, शिशु मंदिर परिसर, गुरुद्वारा परिसर, पटेल बाड़ा, 15 ब्लॉक मैदान, डीडीएम स्कूल व मार्ग के दोनों ओर, बाड़ा के बाजू खाली जगह, जय गुरुदेव बाड़ा, राताखार तिराहे पर सिंधी ग्राउंड।
यह भी देखें :