
धर्मेंद्र ने रविवार को मथुरा में फिल्म शोले के वीरू के अंदाज में चुनावी रैली को संबोधित किया। धर्मेंद्र ने गांव वालों से अपनी बसंती के लिए वोट अपील करते हुए कहा, गांव वालों अगर आपने हेमा मालिनी को अच्छे वोटों से नहीं जिताया तो इस गांव में जो टंकी है ना… मैं उस पर चढ़ जाऊंगा।
धर्मेंद्र के डायलॉग सुनने के बाद पूरी जनसभा तालियों से गूंज उठी।च्च्हेमा मालिनी के चुनाव में जीत-हार के सवाल पर धर्मेंद्र ने कहा, हेमा सांसद बनने वाली नहीं, बन गई हैं. मैं यहां उनके प्रचार के लिए आया हूं.
जब भी कोई काम नेक दिल से किया जाता है उसका परिणाम अच्छा होता है. हेमा ने भी वही किया है।च्च्बता दें धर्मेंद्र ने बीते दिनों एक ऑडियो क्लिप जारी कर अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए मथुरा के लोगों से उन्हें वोट करने की अपील की थी।
यह भी देखें :