छत्तीसगढ़

छग विस : ओडीएफ के तहत छग में बने 28 लाख 86 हजार 367 शौचालय

रायपुर। एक जनवरी 2018 तक प्रदेश में 15 जिले एवं 120 विकासखंड खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित किया गया है। यह जानकारी पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने विधानसभा में बसपा विधायक केशव चंद्रा के प्रश्रों के लिखित उत्तर में दी है। पंचायत मंत्री ने बताया कि ओडीएफ मुक्त योजना अंतर्गत प्रदेश में 28 लाख 86 हजार 367 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि निर्मित शौचालयों में से 20 लाख 14 हजार 924 शौचालय को प्रोत्साहन राशि दी गई है एवं 8 लाख 59 हजार 602 को प्रोत्साहन राशि देना बाकी है। उन्होंने बताया कि की राशि निर्मित शौचालयों के तीन माह उपयोग सुनिश्चित होने, जिओ टैगिंग होने एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति से उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर प्रदान की जायेगी।

Back to top button
close