छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम 15 अप्रैल को सरगुजा जिले के दौरे पर…कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम 15 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर से ग्राम उमेशवरपुर वि.स. प्रेमनगर, जिला सरगुजा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जहां दोपहर 12 बजे ग्राम उमेशवरपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.00 बजे ग्राम उमेशवरपुर, वि.स. प्रेमनगर, जिला सरगुजा से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे ग्राम खोपा, विखं. भैयाथान, विस. भटगांव, जिला सुरजपुर पहुंचेंगे।



जहां ग्राम खोपा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे ग्राम खोपा, विख. भैयाथान, वि.स. भटगांव जिला सूरजपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे ग्राम गोविंदपुर, विखं. प्रतापपुर, विस. प्रतापपुर जिला सूरजपुर पहुंचेंगे।
WP-GROUP

जहां दोपहर 2.45 बजे गोविंदपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 3.35 बजे ग्राम गोविंदपुर वि.स. प्रतापपुर जिला सूरजपुर से प्रस्थान कर 3.55 बजे ग्राम बरियो विखं. राजपुर, विस. सामरी जिला बलरामपुर पहुंचेंगे।

जहां शाम 4.00 बजे ग्राम बरियों में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.00 बजे ग्राम बरियो विखं. राजपुर, विस सामरी जिला बलरामपुर प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे निवास स्थान अंबिकापुर पहुंचेंगे। जहां संध्या कालीन बैठक लेंगे।

यह भी देखें : 

जनता कांग्रेस के प्रवक्ता ने दिया बड़ा संकेत, कहा- ‘कभी भी हो सकती है घर वापसी!…अजीत जोगी और कांग्रेस पार्टी की विचार धारा एक ही…’

Back to top button
close