छत्तीसगढ़स्लाइडर

अष्टमी-नवमीं पर मंदिरों में यज्ञ-हवन…रामनवमीं जन्मोत्सव मनाया जा रहा धूमधाम से…

रायपुर। चैत नवरात में इस बार अष्टमीं और नवमीं एक ही दिन है। शनिवार को 11 बजकर 41 मिनट तक अष्टमी है। इसके बाद नवमीं लग जाएगा। इस वजह सुबह देवी मंदिरों में हवन-पूजन संपन्न हुआ तो वहीं दोपहर बाद श्रीरामनवमीं के अवसर पर कन्या भोज का भी आयोजन किया गया।

अष्टमीं तिथि 11 बजकर 41 मिनट तक होने के कारण शहर के प्राचीन मंदिर महामाया मंदिर पुरानी बस्ती, दंतेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर, पुरानी बस्ती/ आमापारा, काली मंदिर आकाशवाणी/ रायपुरा एवं अन्य मंदिरों में हवन पूजन भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। महाआरती और पूर्णाहुति के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।



रामनवमीं की तिथि लगते ही दोपहर 12 बजे दूधाधारी मंदिर मठपारा, जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती सहित शहर के सभी मंदिरों में राम लला का जन्मोत्सव धूमधाम से भक्तों द्वारा विधिवत पूजा अर्चन कर मनाया जा रहा है।

शहर के निकटतम ग्राम चंद्रखुरी में भगवान श्री राम का ननिहाल होने के कारण आस पास के ग्रामों के हजारों भक्तों ने राम मंदिर पहुंचकर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव जय-जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए मनाया।
WP-GROUP

मंदिरों में प्रज्जवलित ज्योति कलश एवं जंवारा विसर्जन आज रात गुप्त रुप से विसर्जित किए जाएंगे। वहीं घरों में भक्तों द्वारा 9 दिनों तक लगाया जंवारा रविवार को सुबह सांग-बाना के साथ धूमधाम से निकाला जाएगा।

यह भी देखें : 

CM भूपेश ने दी प्रदेशवासियों को रामनवमीं की शुभकामनाएं…

Back to top button