खेलकूदट्रेंडिंगवायरल

डेविड वॉर्नर कर रहे थे क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो बनने की कोशिश, वापस रखनी पड़ गई सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल, देखें VIDEO…

नई दिल्‍ली. डेविड वॉर्नर (David Warner) की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने श्रीलंका को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी. ऑस्‍ट्रेलिया की यह दूसरी जीत है. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बना दिए. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 17 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया.

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली. फिंच ने 37 और स्‍टीव स्मिथ ने नाबाद 28 रन बनाए. एडम जम्‍पा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. मैच के बाद विस्‍फोटक पारी खेलने वाले वॉर्नर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिस्‍सा लिया.

रोनाल्‍डो के कदम से कंपनी को हुआ था भारी नुकसान
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू होने से पहले वॉर्नर ने पुर्तगाल के स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो जैसा करना चाहा और उन्‍होंने टेबल पर सामने रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया. कुछ समय पहले यूरो कप 2020 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोनाल्‍डो ने भी इसी कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया था और पानी की बोतल को हाथ में लेकर सभी से पानी पीने ही अपील की थी. इससे सॉफ्ट ड्रिंक की कंपनी को काफी बड़ा नुकसान हो गया था.

स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते वॉर्नर को वापसी रखनी पड़ी बोतल
वॉर्नर भी रोनाल्‍डो जैसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, मगर बोलत हटाने के तुरंत बाद एक ऑफिशियल ने उन्‍हें स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते बोतल्‍स को वापस से सामने रखने के लिए कहा.

वॉर्नर ने ऑफिशियल्‍स की बात मानी और तुरंत टेबल पर बोतल्‍स रख दी. साथ ही कहा भी कि यदि यह रोनाल्‍डो के लिए काफी अच्‍छा है तो मेरे लिए भी है.

वॉर्नर के लिए पिछला कुछ समय मुश्किल भरा रहा था. आईपीएल 2021 के दौरान उन्‍होंने पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्‍तानी गंवा दी थी और फिर इसके बाद टीम से भी बाहर हो गए थे. इंग्‍लैंड के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक से उनका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ा होगा.

Back to top button