Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

इन्द्रावती नदी के किनारे चल रही थी नक्सलियों की मीटिंग…अचानक पुलिस को देख भागने लगे…बंदूक समेत चार गिरफ्तार…

जगदलपुर। बीजापुर जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों को क्षति पहुंचाने की नीयत से इकठ्ठा हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि उनि. निर्मल जांगडे एवं प्लाटून कमाण्डर उग्रेश दीवान के हमराह थाना बेदरे एवं करकेली दूसरी वाहिनी छसबल की संयुक्त टीम लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा डयूटी पर जारामरका की ओर रवाना हए थे।



मुखबिर से सूचना मिली की इन्द्रावती नदी के किनारे कुछ हथियार बंद नक्सली देखे गए हैं। पुलिस पार्टी सर्चिंग करते आगे बढ़े, इन्द्रावती नदी से 500 मीटर पहले जंगल में कुछ हथियार धारी नक्सली दिखाई दिए जो, पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। तत्काल घेराबंदी की उन्हें दबोच लिया गया।
WP-GROUP

पकड़ाए नक्सलियों की पहचान शंकर वाचम, विज्जा वाचम, मासा पल्लो एवं पण्डा मज्जी के रूप में की गई है। चारों डीएकेएमएस सदस्य हैं।

पकड़े गए माओवादियों से पूछताछ पर माड़ क्षेत्रान्तर्गत जाटलूर एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य होना बताए, जो लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान दल एवं सुरक्षा पार्टी को क्षति पहुंचाने की नीयत से इकठ्ठा हए थे। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से 4 नग भरमार बंदूक बरामद की गई है।

यह भी देखें : 

6 साल की बच्ची से अश्लील हरकत करता था बस ड्राइवर…इस तरह हुआ मामले का खुलासा…गिरफ्तार

Back to top button
close