Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

CG : शासकीय भूमि की अवैध बिक्री में पटवारी निलंबित, तहसीलदार को जांच के निर्देश

बिलासपुर : कोटा तहसील के ग्राम तेन्दुआ में पदस्थ पटवारी रेवती रमन सिंह को शासकीय भूमि की अवैध बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा, जिला बिलासपुर द्वारा की गई।

गलत तरीके से जंगल मद की भूमि बेचने का आरोप

प्राप्त शिकायत के अनुसार, पटवारी रेवती रमन सिंह ने खसरा नंबर 69/2 (जंगल मद) की भूमि को नियमों के विरुद्ध बेचने का प्रयास किया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत उन्हें निलंबित किया गया।

निलंबन के दौरान रतनपुर में अटैचमेंट

निलंबन अवधि के दौरान पटवारी को तहसील कार्यालय रतनपुर में अटैच किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा।

विभागीय जांच के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार कोटा को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर निलंबित पटवारी को नोटिस जारी कर विभागीय जांच शुरू करें।

हल्का नंबर 11 का अतिरिक्त प्रभार नए पटवारी को

निलंबन के बाद ग्राम तेन्दुआ के हल्का नंबर 11 का अतिरिक्त प्रभार अब पटवारी विनय बोले को सौंपा गया है, ताकि राजस्व कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Back to top button
close