क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आधी रात घर घुसकर लगा दी आग…देखते ही जल गया पूरा…

रायपुर। लॉकडाउन के बीच राजधानी रायपुर में घर घुस कर आगजनी की घटना सामने आई है। रेलवे में पदस्थ एक महिला कर्मचारी की गाड़ी को किसे ने आधी रात घर का बाउंडरीवॉल लांघ कर आग के हवाले कर दिया।

राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर भनपुरी में आधी रात बाउंडरीवॉल लांघ अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे विभाग में एडीएस के पद पर पदस्थ महिला कर्मचारी की एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया।



मामले की जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि 13 मई को आर.माधुरी ड्यूटी के बाद शाम 5 अपने कार्यालय से घर पहुंची और एक्टिवा को आंगन में रखा व रात्रि 10 बजे गेट में ताला लगा दिया।

आधी रात तकरीबन 3 बजे पड़ोसी ने आवाज़ देकर उठाया तो प्रार्थिया ने देखा कि उसकी एक्टिवा में आग लग गई है व पड़ोसी उसे पानी डाल बुझा रहे हंै। पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Back to top button