छत्तीसगढ़स्लाइडर

किराने की दुकान में किराना सामान के साथ बेच रहा था अवैध शराब… पुलिस ने धर दबोचा…

कवर्धा: मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी विजय बंजारे ग्राम भेरवापारा थाना पंडरिया के द्वारा अपने किराना दुकान में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर थाना पंडरिया के विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया।

आरोपी विजय बंजारे को अवैध शराब के साथ उसके किराना दुकान में रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 26 पौवा व 03 अद्धी देशी प्लेन मदिरा के साथ गवाहों की समझ पकड़ा गया। जिस पर थाना पंडरिया में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल भेजा गया।

Back to top button