क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: युवक पर चाकू से हमला कर फरारा…आरोपी पुलिस की हिरासत में…

रायपुर। थाना टिकरापारा में हुए हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी की तत्परता से रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार किया गया हैं। टिकरापारा पुलिस ने बताया कि इमरान खान नशे की लत को पूरा करने के लिए प्रार्थी यशवंत शुक्ला पर चाकू से हमला किया था।





WP-GROUP

घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।। आरोपी ने यशवंत के पीठ, हाथ व सीने मेें धारदार चाकू से वार किया था। इमरान के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही की गी हैं।

यह भी देखें : 

पूर्व CM रमन सिंह बोले… पाकिस्तान और कांग्रेस का गठजोड़ उजागर…इमरान खान का बयान प्रायोजित और इरादतन साजिशाना…

Back to top button
close