पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

नारायणपुर। नारायणपुर जिले के कड़ेनार इलाके में बीती देर शाम पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में जहां पुलिस ने कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया है, वहीं घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि माओवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कैम्प कड़ेनार से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी को रवाना की गयी थी। पुलिस पार्टी इरपानार-कावानार के जंगल में सर्चिंग कर रही थी कि नक्सलियों द्वारा घात लगाकर आधुनिक हथियारों से पुलिस पार्टी को जान सहित मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। मुठभेड़ करीबन आधा घण्टा तक चली। पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल, पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये।
श्री सिंह ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग पर 303 रायफ ल का मैग्जीन-01 नग, राउण्ड-08 नग, नक्सली पी_ू-01 नग, प्रभात पत्रिका-04 नग, स्टील की थाली-01 नग, टार्च-01 नग, दवाईयां एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है। घटनास्थल में पाये गये खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान से 02 नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना है।