देश -विदेश
एनजीटी का आदेश हज हाउस सील

गाजियाबाद में बने हज हाउस को जिला प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया। प्रशासन ने एनजीटी के आदेश पर इसे सील किया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था। हिंडन नदी में इससे निकलने वाला पानी जा रहा था, जो भूजल और हिंडन नदी के पानी को गंदा कर रहा था। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप पांडे ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने के बाद हज हाउस खुल सकेगा। हज हाउस को लेकर एनजीटी में एक याचिका भी डाली गई थी. जिसमें यह कहा गया था कि प्रदूषण के मानकों पर हज हाउस खरा नहीं उतर रहा है।