चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

नवजोत सिंग सिद्धू पहुंचे रायपुर…बोले…झूठ का पर्दाफाश करने आए हैं छत्तीसगढ़…डोंगरगढ़ में करेंगे सभा को संबोधित…

रायपुर। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंग सिद्धू आज डोंगरगांव में कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करने पहुंच गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। श्री सिद्धू आज सुबह रायपुर पहुंचे और यहां स्थानीय नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात के बाद वे राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए।





WP-GROUP

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हीरो नंबर वन होता है, उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठे नंबर वन हैं। उनके झूठ का पर्दाफाश करने के लिए ही वे आज छत्तीसगढ़ आए हैं। डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे मुंगेली रवाना हो जाएंगे और इसके बाद बिलाईगढ़, सरायपाली में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे शाम को राजधानी रायपुर लौट आएंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : एक मिनट पहले ही दुकान से सामान लेकर निकला था दूल्हा…सडक़ हादसे में हो गई मौत…शादी की खुशियां मातम में बदली…

Back to top button
close