Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

माना एयरपोर्ट के सामने मिली एक बोरी से मच गया हड़कंप…जानें क्या है मामला

रायपुर। माना स्थित एयरपोर्ट के सामने गार्डन में आज सुबह एक संदिग्ध बोरी मिलने के बाद से ही हड़कंप मच गया है। बम अथवा किसी अन्य खतरनाक वस्तु होने की आशंका में यहां बम स्कवाड का दल भी पहुंच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद विमानतल के सामने स्थित गार्डन में आज सुबह कुछ लोगों ने एक बोरी देखी। शुरू में लगा कि गार्डन का माली, सफाई कर्मी आदि काम करते-करते शायद कचरे की थैली भूल गया होगा। लेकिन जब काफी समय तक यह बोरी ऐसी ही पड़ी रही। इसके बाद लोगों को शंका हुई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से तथा संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक होने की आशंका में तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और इसके बाद यहां बम स्कवाड का दल भी पहुंच गया। बीडीएस की टीम बोरे की जांच कर रही है, वहीं एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मचारियों ने गार्डन और आसपास का इलाका पूरी तरह से खाली करा दिया है। यहां पार्किंग में खड़े वाहनों को भी हटाया जा रहा है। एयरपोर्ट में लगातार वीआईपी मूव्हमेंट होने के साथ ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षाकर्मी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। फिलहाल संदिग्ध बोरी की जांच-पड़ताल की जा रही है।

यहाँ भी देखे – भरी गर्मी में बिगड़ा छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज, शासन ने किया अलर्ट

Back to top button
close