Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
पूर्व ADG आरसी पटेल नहीं रहे…1979 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे…अंतिम संस्कार रायगढ़ के गृहग्राम पटेलपाली में किया जाएगा…

रायपुर। पूर्व एडीजी आरसी पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे। बीती रात उनकी मौत हो गई। रायपुर शंकरनगर स्थित आवास में उसकी मौत हुई। वे 66 वर्ष के थे।
अंतिम संस्कार रायगढ़ जिले के गृहग्राम पटेलपाली में किया जाएगा। शव रायपुर से गृहग्राम ले जाया जा रहा है। श्री पटेल 1979 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व एडीजी आरसी पटेल कल रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह काफी देर तक वे नहीं उठे तो परिजन कमरे में पहुुंचे। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया तो हिलाकर देखे।
तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनका पार्थिव शरीर 18 गीतांजलि नगर रायपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
यह भी देखें :