
रायपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक सिविल लाईन शाखा में 2.27 लाख का नकली नोट जमा करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायत की गई कि घटना दिनांक 8 फरवरी 2016 से 8 दिसंबर 2016 के मध्य कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड पुराना पुलिस मुख्यालय के पास सिविल लाईन में किसी अज्ञात आरोपी ने 1000, 500 और 100 रूपए के कुल 2 लाख 27 हजार रूपए का नकली नोट जमा किया। बैंक में जब नोटों की गिनती कर बंडलिंग किया गया तो जांच में नोट नकली पाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अब अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।