चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लाल आतंक पर वोट से करें प्रहार…ट्विट कर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा… बस्तर अब ना थमेगा और ना रूकेगा, विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा

रायपुर। गुरूवार 11 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा। जिसको लेकर आयोग ने तैयारी कर लही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंताजम किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से जंगलों में सर्चिंग की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व ट्वीट करते हुए बस्तर की जनता से वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि लाल आतंक पर प्रहार करने के लिए वो अपने-अपने घरों से जरूर निकले और मतदान करेंगे।





WP-GROUP

उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर अब ना थमेगा और ना रूकेगा, विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा। बस्तर अब न थमेगा, न रुकेगा विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा। बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें। कल पूरा देश आपकी ओर देख रहा होगा। आइए हम सब मिलकर लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें।

यह भी देखें : 

नारायणपुर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने किया मतदान…सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली…

Back to top button
close