
रायपुर। मंत्री राजेश मूणत की सभा में गुरूवार को निर्वाचन आयोग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। हालांकि इसकी भनक मंत्रीजी को पहले लग गई और वे चुपके से वहां से निकल गए। डीडी नगर सेक्टर-2 के नवनिर्मित गार्डन में मंत्री राजेश मूणत कल सभा ले रहे थे।
इसीबीच इसकी शिकायत किसी ने निर्वाचन आयोग कर दी। तत्काल इलेक्शन कमीशन की फ्लाइंग स्कावायड वहां पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही मूणत सभा बीच में ही छोड़कर तुरंत वहां से निकल गए। मामले में निर्वाचन आयोग की टीम लोगों से बयान ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गार्डन के लोकार्पण की भी तैयारी थी।
इससे पहले भी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ आयोग ने सख्ती की थी। मूणत से कथित तौर पर मतदाताओं को धमकी देने के मामले में आयोग ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था।
यह भी देखें : VIDEO: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शराब से भरी ट्रक जब्त, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पकड़ी…