छत्तीसगढ़
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर। नि: शुल्क पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक आयुर्वेदिक कॉलेज में होगा। जिसमें देशभर से 61 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उक्त जानकारी पत्रवार्ता में परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ और छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर आयोजित किया गया है। शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। शिविर स्थल पर सोनोग्राफी, ईको, ईसीजीए एक्स रे, सीटी स्केन व एमआरआई की भी सुविधा मरीजों को उपलब्ध होगी।