चुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने लगाए बैनर…नोटबंदी और जीएसटी का विरोध…लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार

रायुपर। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों को द्वारा जीत के दावे किए जाए रहें हैं। वहीं चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव का नक्सलियों ने बहिष्कार कर दिया हैं। नक्सलियों द्वारा दो अलग-अलग जगह पर पोस्टर और बेनर लगाए गये हैं।





WP-GROUP

जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र निलावाया के जंगलों और भांसी थाना क्षेत्र कामलूर रेलवे स्टेशन के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर और पोस्टर लगा रखे हैं। जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। बैनर में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए लिखा है नोटबन्दी और जीएसटी के बारे।

यह भी देखें : 

BJP प्रदेशाध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम तय…8 अप्रैल को नारायणपुर में

Back to top button