छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

ABVP ने दी दंतेवाड़ा हमले में हुए शहीदों को श्रद्वांजलि…नक्सलियों द्वारा किया गया हमला लोकतंत्र के विरोध में-पुशांत रॉय

रायपुर। मंगलवार को हुए नक्सली हमले को लेकर लगातार राजनीतिक संगठनों की प्रतिक्रिया आ रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दंतेवाड़ा हमले में शहीद हुए विधायक भीमा मंडावी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी हैं।

वहीं इस मामले में परिषद के प्रदेश सह मंत्री पुशांत रॉय ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों द्वारा किया गया हमला लोकतंत्र के विरोध में है तथा अभाविप नागरिको से निवेदन करती है कि शत प्रतिशत मतदान कर नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब देवे।





WP-GROUP

श्रद्धांजलि सभा मे नगरमंत्री मयंक नत्थानी,काजल शांडिल्य, अनिमेष सिंह चौहान,अतुल राव,आदित्य शर्मा,प्रतिज्ञा बाजपेयी,ऋषभ सिंह,विकास पांडेय,नवीन सिंह,भावेश यदु,संजय मुखर्जी एवम अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा में एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार…पुलिस को देखकर भाग रहा था…

Back to top button
close