Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

शराब घोटाले मामले में ईडी ने कराया नया केस, ये है मामला…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने एक नया केस दर्ज कराया है। यह केस दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा अंतर्गत आने वाले कासना थाना में दर्ज कराई गई है।

 

इस मामले में ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव अरुण त्रिपाठी, विधु गुप्ता और अनवर ढेबर समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 473, 484 हुए 120-बी के तहत केस दर्ज किया है।

 

ईडी ने ग्रेटर नोएडा में शराब घोटाले से जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पाया गया कि ग्रेटर नोएडा में संचालित ग्रेनो नाम की कंपनी से नकली होलोग्राम छपवाए जा रहे थे और इसकी आपूर्ति छत्तीसगढ़ में की जा रही थी। पूरे मामले की छानबीन जारी है।

प्रथम दृश्टया ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा, एक्साइज कमिश्नर निरंजन दास और स्पेशल सेक्रेट्री अरुण त्रिपाठी को दोषी पाया है और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। अरुण त्रिपाठी को पूर्व में ही ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Back to top button
close