छत्तीसगढ़

पंचमीं पर माता के दर्शन के लिए भक्तों की लगी कतार…किया गया माता का विशेष श्रृंगार…

रायपुर। चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन आज प्रदेशभर में माता देवालयों में सुबह से ही भक्तों की कतार मां के दर्शन के लिए अपनी बारी आने का इंतजार बेसब्री से करती रही।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चैत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम से भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। देर रात्रि तक माता का जगराता भजन कीर्तन आदि चलने का दौर भी चल रहा है। साथ ही पंचमीं पर आज माता का विशेष श्रृंगार किया गया।




WP-GROUP

राजधानी में मां महामाया मंदिर, काली माता मंदिर आकाशवाणी/रायपुरा, शीतला मंदिर पुरानी बस्ती/आमापारा, दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर, मौली माता मंदिर तेलीबांधा, मरही माता मंदिर जेल रोड, दुर्गा मंदिर खम्हारडीह, महामाया मंदिर रतनपुर अम्बिकापुर, मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़, दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा, ज्वाला मंदिर जांजगीर, चन्द्राहासिनी मंदिर चन्द्रपुर सहित सभी मंदिरों में मां का गुणगान पूजन-पाठ विधि-विधान से किए जाने की जानकारी मिली है।

इस वर्ष मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के लिए पदयात्रा करने वाले भक्तों के लिए शासन के अधिकारियों ने अच्छे इंतजाम किए हैं। पदयात्रा के दौरान एवं नवरात्रि के चलते भक्तों द्वारा सुबह शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। अम्बे मंदिर कोटा के पुजारी रमाशंकर शुक्ला ने बताया कि नवरात्रि के 9 दिन माता रानी का पूर्ण भक्तिभाव से पूजन करने पर माता भक्तों की मनोकामना तत्कालपूर्ण करती है।

यह भी देखें : 

कड़ी सुरक्षा व्यावस्था के बीच मतदान दल रवाना…बस्तर में वोटिंग 11 को…पोलिंग पार्टी की ट्रैकिंग करेगा सी-टॉप्स एप्लीकेशन…पल-पल की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी…

Back to top button
close