Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
दंतेवाड़ा नक्सली हमला: दोंदेकला की सभा को बीच में छोड़कर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…लेंगे उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर। नक्सली हमले मेें विधायक भीमा मंडावी की मौत की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीच में छोड़ी सभा। दोंदेकला में आयोजित आमसभा के कार्यक्रम को बघेल ने बीच में ही छोड़कर रायपुर के लिए रवाना हुए । बताया जा रहा है बघेल उच्चस्तरीय बैठक लेगें।
भूपेश बघेल सत्ता में आते ही अफसरों की क्लास लगातार ले रहे हैं। गृह विभाग में कई लोगों को अहम जिम्मेदारी देते हुए नक्सलियों पर लगाम कसने की कवाद की जा रही थी। लेकिन आज हुए इस हमले ने सरकार को कटघरे में खड़ कर दिया हैं।
यह भी देखें :
BIG BREAKING: नक्सली हमला: विधायक भीमा मंडावी की मौत…5 जवान भी शहीद…चुनाव प्रचार से लौट रहे थे…