छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधान मिश्रा ने छोड़ा जोगी कांग्रेस…कहा…जोगी के साथ जाना मेरी राजनीतिक भूल थी…लोकसभा में कांग्रेस को जिताने करूंगा काम…

रायपुर। जोगी कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोडऩे का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को पूर्व मंत्री विधान मिश्रा ने जोगी कांग्रेस से अपना नाता तोड़ दिया। विधान मिश्रा ने साथ ही यह भी कहा है कि जोगी कांग्रेस में जाना मेरी राजनीतिक भूल थी। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने काम करूंगा।




WP-GROUP

विधान मिश्रा ने एक पत्र में लिखा है कि जनता कांग्रेस में जाना मेरी राजनीति भूल थी। हकीकत तो यह है कि जोगी कांग्रेस ने कभी मुझे अपना नहीं समझा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाए गए आरोपों के लिए खेद भी व्यक्त किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 1 लाख मतदाता वोट देने पैदल चलेंगे 15 से 25 किलोमीटर…294 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का स्थान किया गया है परिर्वतन…

Back to top button
close