
रायपुर। जोगी कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोडऩे का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को पूर्व मंत्री विधान मिश्रा ने जोगी कांग्रेस से अपना नाता तोड़ दिया। विधान मिश्रा ने साथ ही यह भी कहा है कि जोगी कांग्रेस में जाना मेरी राजनीतिक भूल थी। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने काम करूंगा।
विधान मिश्रा ने एक पत्र में लिखा है कि जनता कांग्रेस में जाना मेरी राजनीति भूल थी। हकीकत तो यह है कि जोगी कांग्रेस ने कभी मुझे अपना नहीं समझा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाए गए आरोपों के लिए खेद भी व्यक्त किया है।
यह भी देखें :