Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

72 लोगों को ‘पिज्जा’ ऑर्डर करना पड़ गया भारी…. डिलीवरी ब्वॉय निकला कोरोना का मरीज…अब…

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। यहा एक पिज्जा डिलिवरी करने वाला शख्स कोरोना संक्रमित निकला है। इसके संपर्क में आए साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 घरों को होम क्वारनटीन किया गया है। साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है।

अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है। जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित शख्स की रिपोर्ट उन्हें 14 अप्रैल को मिल गई थी, जिसके बाद उन घरों की पहचान की गई जहां उसने डिलिवरी की थी।

इसके बाद 72 घरों को क्वारनटीन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस शख्स में कोरोना के लक्षण थे और वह एहतियात बरतते हुए कई सरकारी अस्पतालों में टेस्ट कराने गया। हालांकि उसकी कोई ट्रवेल हिस्ट्री न होने के चलते उसे बिना टेस्ट किए अस्पताल से लौटाया जाता रहा।

जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उसका टेस्ट हुआ जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button
close