ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

बाबा रामदेव ने मारी डेयरी उत्पाद में एंट्री, अब ये भी बेचेंगे…

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब गाय का दूध भी बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी दही, छाछ और पनीर को भी बाजार में उतारेगी। पहले चरण में ये उत्पाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगे। इसकी औपचारिक लांचिंग आज बाबा रामदेव ने दिल्ली में कर दी है।



रामदेव ने अपने दूध का नाम दुग्धामृत रखा है। पतंजलि ने दूध का दाम 40 रुपये लीटर रखा है, जो कि मार्केट में पहले से बिक रहे अन्य कंपनियों के दूध से काफी सस्ता है। पतंजलि के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में चार लाख लीटर तरल दूध बाजार में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा।

धीरे-धीरे इसकी क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की योजना अगले छह महीने में इस कारोबार को 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है।

यह भी देखें : यहाँ लगा कुत्ते और बिल्ली का मांस खाने पर BAN 

Back to top button
close