छत्तीसगढ़

कोयला भरी मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी आग…आनन-फानन में लाया गया महासमुंद स्टेशन…दमकल ने सामने आ गई ऐसी परेशानी…

महासमुंद। विशाखापट्नम से कोयला लेकर महाराष्ट्र जा रही मालागाड़ी के चार डिब्बों में धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने धुआं उठने की खबर अरंड स्टेशन मास्टर को दी, लेकिन यहां व्यवस्था नहीं होने के कारण मालगाड़ी को महासमुंद स्टेशन लाया गया। इधर, पालिका को सूचना मिलते ही दमकन महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां मालगाड़ी के चारों डिब्बों को अलग कर साइड प्लेटफार्म में लाकर आग पर काबू पाया गया।

महासमुंद रेलवे स्टेशन मास्टर लखपत सिंह ने बताया कि मालगाड़ी विशाखापट्नम से कोयला लेकर महाराष्ट्र के करारी थर्मल पॉवर प्लांट जा रही है। तभी चार डिब्बों में भीमखोज के पास धुआं उठते हुए देखा गया।

चालक ने इसकी जानकारी अरंड रेलवे स्टेशन मास्टर को दी और व्यवस्था करने की बात कही। जिस पर स्टेशन मास्टर ने अरंड में व्यवस्था नहीं होने की बात कहते हुए महासमुंद रेलवे स्टेशन ले जाने की सलाह दी। इसके बाद महासमुंद स्टेशन को उक्त घटना से अवगत कराया गया।





WP-GROUP

सूचना मिलते ही नगर पालिका महासमुंद को दमकल भेजने के लिए कहा गया। सूचना पर पालिका की टीम दमकल लेकर रेलवे स्टेशन पहुंची। इधर, मालगाड़ी महासमुंद रेलवे स्टेशन तक पहुंचते तक धुआं आग में तब्दील हो गई थी। जैसे ही मालगाड़ी प्लेटफार्म पहुंची। दमकल की टीम ने इलेक्ट्रिक लाइन गुजरने की वजह से इस पर पानी डालने के लिए असमर्थता जाहिर की।

जिसके बाद मालगाड़ी के चारों डिब्बों को कटिंग कर साइड प्लेटफार्म में लाया। इसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। ज्ञात हो कि कोयले से भरी मालगाड़ी में गर्मी के दिनों में अक्सर ऐसे हादसे होते हंै। महासमुंद में इस प्रकार की पांच से छह घटनाएं घटित हो चुकी है।

यह भी देखें : 

निगरानी दलों ने सतर्कता बढ़ाई…5 करोड़ जब्त…

Back to top button
close