
चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कूड़ेली में युवती का शव पेड़ पर लटकते हुए मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल बलात्कार कर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कूड़ेली के हरिजनपारा की रहने वाली 17 वर्षीया किशोरी मंगलवार रात 9 बजे शादी देखने के लिए निकली थी, देर रात जब घर नहीं पहुंची तो घर वाले उसे ढूंढने निकले, उन्हें बुधवार दोपहर पता चला कि कोई लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ है। शव का शिनाख्त करने के बाद किशोरी के परिजनों ने उसे पहचान लिया, फिर कोटवार की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। किशोरी के शव को बैकुंठपुर के जिला अस्प्ताल के मरचुरी में रखवाया गया है जहां कल उसके शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद मामले का पुलिस खुलासा करेगी।
यहाँ भी देखे – डांट की डर से फिर एक छात्र ने लगाई फांसी, दो दिन के भीतर दूसरी घटना