
कोरबा। बिना अनुमति के सोशल मीडिया फेसबुक में प्रचार किये जीने का के मामले में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को निर्वाचन विभाग ने जारी किया नोटिस। लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस की ज्योतसना महंत को 4 और बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे को 5 नोटिस जारी किए गए हैं। दोनों प्रत्याशी द्वारा बगैर अनुमति के अपने फेसबुक आईडी से चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतसना विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंद की पत्नी हैं।
यह भी देखें :
प्रचार के लिए कांग्रेस ने बुलाया प्रियंका गांधी को…रायपुर और दुर्ग में कर सकती हैं रोड शो…