भू-राजस्व विधेयक : कांग्रेस के दबाव में झुकी सरकार- पुनिया

रायपुर। चुनावी मिशन पर सरगुजा पहुंची कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बार जीत कांग्रेस की होगी। अंबिकापुर में आयोजित पत्रवार्ता में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि जैसी सरकार छत्तीसगढ़ में चल रही है उससे लोगों में खासकर आदिवासी वर्ग के लोगों में काफी निराशा है।
भू-राजस्व बिल के मुद्दे पर पुनिया ने कहा कि सरकार भू-राजस्व संहिता विधेयक को अंदर ही अंदर पास कराकर कानून बनाकर आदिवासियों के हक पर डाका डालने की कोशिश हो रही थी। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंह देव इसे जान गये और विरोध किया कांग्रेस के दवाब के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा। यह कांग्रेस पार्टी की जीत है। पुनिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त समर्थन है परिवर्तन की लहर चल रही है और ये तय है कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। पुनिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में फं सी हुई है। बीजेपी के मिशन 65़पर चुटकी लेते हुए पुनिया ने कहा कि बीजेपी का मिशन 65 है लेकिन हमारी नजर 90 सीटों पर है।