छत्तीसगढ़

महानदी में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत…हाथियों का झुंड आरंग के पास पिछले कुछ दिनों मचा रहे हैं उत्पात…

महासमुंद। जिले के आरंग के पास पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल मंडरा रहा है। हाथियों का दल महानदी के पास उत्पात मचा रहा है। इस बीच रविवार को गुल्लू गांव के पास महानदी पार करते समय एक हाथी के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृत हाथी के बच्चे की उम्र 6 महा बताया जा रहा है। उसके सिर पर चोट के निशान भी हैं।





WP-GROUP

इसके पहले चपरीद गांव के पास महानदी के कीचड़ में घायल मिले हाथी के बच्चे की उपचार के दौरान पासिद कैंप में 27 नवंबर 2018 को मौत हो गई थी। वहीं महीने भर पहले 17 मार्च को अछोला के पास महानदी में डूबने से एक हाथी की मौत हो गई थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: IPL 2019: जब क्रिस लिन के स्टंप से टकराई धवल की तेज गेंद…फिर भी रहे नॉट आउट…

Back to top button