
रायपुर। राजधानी रायपुर से प्रयागराज के लिए विमान सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए पहली उड़ान 22 जून से शुरू हो रही है। इसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। जिनका किराया 1999 से शुरू होगा।
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से प्रयागराज के लिए सप्ताह में सातों दिन विमान सेवा मिलेगी। क्षेत्रीय संपर्क योजना में घरेलू कनेक्टिवीटी को मजबूत करने के लिए इंडिगो की नई उड़ानें शुरू होगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि समय और पैसे की बचत होगी।
इंडिगो एयरलाइन की यह फ्लाइट 22 जून को इलाहाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस फ्लाइट का किराया 1999 रूपए है, पर उड़ान की तारीख नजदीक आते-आते इसका किराया बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। इस फ्लाइट के शुरू होने से छत्तीसगढ़ मे विदेशी पर्यटकों के बढऩे की आशंका जताई जा रही है।
यह भी देखें :