छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनादेश को पशुबल बहुमत बोलने वाले पूर्व मंत्री जनता से मांगे माफी…आईना तो आईना होता है…मीना बाजार से खरीदा जाये या बड़े मॉल से… सच को हूबहू दिखाती है-शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडेय द्वारा कांग्रेस को मिले बहुमत को पशुबल बहुमत बताये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुये जनादेश का अपमान बताया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता का यह बयान राज्य के मतदाताओं का अपमान है।

क्या प्रदेश की जनता जिसने तीन चौथाई बहुमत से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई है वह पशु है? भाजपा और प्रेमप्रकाश अपने इस निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक बयान के लिये और जनादेश के अपमान के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगे। 3 महिने में ही कांग्रेस की भूपेश सरकार के निर्णयों और जन स्वीकार्यता से भाजपा की तिलमिलाहट साफ झलक रही है।

वायदा करके भी भाजपा धान का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा पायी। कांग्रेस ने मोदी सरकार के असहयोग के बावजूद पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत 2500 रू. प्रतिक्विंटल में किसानों का धान खरीदा भाजपा शासन में कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने को मजबूर 20 लाख किसानों को 12000 करोड़ का कर्जामाफ कर दिया गया।



सिंचाई कर माफ कर दिया गया। टाटा संयंत्र के किसानों की जमीने वापस कर पूरे देश के सामने एक उदाहरण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बनाया । आगे त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार प्रायोजित सीडियां बनाने का युग खत्म हो गया है।

भ्रष्टाचारियों और कमीशनखोरों के खिलाफ विशेष जांच दल बना कर जांच शुरू हो गयी है। नान घोटाले की जांच के लिये एसआईटी का गठन हो गया है। जांच भी हो रही है। बहुत जल्दी नान डायरी के रसूखदार चेहरे बेनकाब होंगे। सलाखों के पीछे भी होंगे। अंतागढ़ टेपकांड की भी एसआईटी जांच कर रही है।


WP-GROUP

प्रेमप्रकाश पांडेय जान ले आईना तो आईना होता है। मीना बाजार से खरीदा जाये या बड़े मॉल से उसकी फितरत सच को हूबहू दिखाने की होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को जो आईना भेजा था उसके सामने खड़े होने का साहस वो दिखा पाये या नहीं? बड़ा सवाल यह है यदि मोदी आईने के सामने एक बार खड़े हो गये होते तो बालोद की सभा में एक बार फिर से और झूठ बोलने का साहस नहीं दिखा पाते क्योंकि छत्तीसगढ़ से भेजे गये उस आईने में उन्हें अपने वे सारे वादे याद आ जाते जिन्हें मोदी और भाजपा ने चुनावी जुमलेबाजी बता कर दफनाने की कोशिश की है।

यह भी देखें : 

न्याय यात्रा का दूसरा चरण 8 अप्रैल से…बुढ़ेश्वर मंदिर का दर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471