Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

8 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मी न रहें सशंकित…संविलियन की प्रक्रिया होगी समय पर-विरेन्द्र दुबे

रायपुर। संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद हर छ:माह होते रहेंगे संविलियन को लेकर शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने जुलाई 19 में ही सभी संविलियन से वंचितों का संविलियन करने की मांग सरकार के समक्ष रखा गया था।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी से हुई बात के आधार पर जुलाई 19 तक,8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मी साथियों को आश्वश्त करते हुए कहा कि, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संविलियन के पूर्व में बनाई गई समयसारणी अपने तय समय पर निश्चित रूप से पूर्ण की जावेगी,अर्थात जुलाई 19 तक 8 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मी साथियों का संविलियन नियमानुसार अवश्य सम्पन्न होगी। जुलाई19 के बाद जनवरी 20 ,फिर हर छ: माह क्रमश: यह प्रक्रिया की जावेगी।





WP-GROUP

चूंकि शासन ने नई नियमित भर्ती का एलान कर विज्ञापन भी निकाल दिया है,जबकि अभी लगभग 48000 शिक्षाकर्मियों का संविलियन नही हो पाया है। जिससे समस्त संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों में आक्रोश है।

संघ ने मांग की है कि वर्तमान सरकार, सबका संविलियन करने की अपनी घोषणा को जुलाई 19 में अमलीजामा पहनाकर समस्त शिक्षाकर्मियों को चिंतामुक्त कर सकती है। जिससे नई भर्ती से होने वाले उनकी वरिष्ठता को भी नुकसान से बचाया जा सकता है।

यह भी देखें : 

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों ने कराई ब्लड़ शुगर की जांच

Back to top button
close