छत्तीसगढ़

शिक्षा मंडल में 15 शिक्षाविद् और 5 विधायकों की नियुक्ति

रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 20 सदस्यों के तौर पर 15 शिक्षाविद् और पांच विधायक चुने गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रदीप भटनागर ने आदेश जारी कर दिया है। शिक्षाविदों के रूप में शामिल सदस्यों में परसराम बोहरा रायपुर, संजय जोशी, रायपुर, एमआर सावंत, रायपुर,अरविंद सिंह ठाकुर ,रायपुर, प्रकाश यादव ,डोंगरगढ, सीमा श्रीवास्तव,रायपुर, ईश्वर प्रसाद तिवारी, जगदलपुर, प्रकाश यादव ,डोंगरगढ,ओंकार सिंह बलरामपुर, कुशल प्रसाद कौशिक बिलासपुर, जगदीश सिंह मौर्य बस्तर, डॉ भूपेंद्र दीवान मस्तूरी, बिलासपुर, उमेश पाणिग्रही बस्तर, कविता कश्यप बस्तर, कैलाश जैन बस्तर, अजब सिंह ठाकुर बस्तर का नाम शामिल है ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल में पिछली बार चयनित हुए विधायकों को पुन: शामिल कर लिया गया है । इसमें विधान सभा के 5 सदस्य देवजी भाई पटेल विधायक धरसींवा, राजमहंत सांवलाराम डाहरे विधायक, अहिवारा, भोजराज नाग विधायक अंतागढ़ तोखन साहू विधायक , लोरमी, चंपा देवी पावले विधायक भरतपुर सोनहत, शामिल है ।

Back to top button
close