खेलकूद

मिताली का जोर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभ्यास मैच खेलने पर

मुंबई| पुरुष क्रिकेट के विपरीत भारतीय वनडे महिला टीम की कप्तान मिताली राज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभ्यास मैच खेलना चाहती हैं। मिताली ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कहा कि वह दौरे पर सीरीज से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलना चाहती हैं। भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत किम्बले में पांच फरवरी से हो रही है। इसके बाद उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
मिताली से जब दक्षिण अफ्रीका जल्दी जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `हम इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए पहले ही गए थे ताकि परिस्थतियों से तालमेल बिठा सकें।`
उन्होंने कहा, `इससे मदद मिलती है क्योंकि हम वहां जाकर अभ्यास मैच खेलने की कोशिश करते हैं और इससे हमें उछाल से तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी क्योंकि आमतौर पर आपको उपमहाद्वीप में उछाल और नहीं मिलता। साथ ही गेंद में देर से होने वाले बदलाव भी नहीं मिलते, इस बार ऐसा होने की उम्मीद है क्योंकि हम दो नई गेंदों से खेलेंगे।`

Back to top button
close