
रायपुर। आरंग थाना अंतर्गत ग्राम मोखला में ग्राम सरपंच और उसके साथियों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता चिंतामणी चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पुत्र मनीष चंद्राकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात ग्राम मोखला को सरपंच सेवाराम जांगड़े और 2 अन्य दो लोगों ने गांव में ही रहने वाले चिंतामणी चंद्राकर तथा उसके पुत्र मनीष पर किसी विवाद को लेकर हमला कर दिया तथा दोनों को अधमरा छोड़कर फरार हो गए।
इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तत्त्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौकेे पर पहुंची किंतु तब तक चिंतामणि की मौत हो चुकी थी तथा मनीष गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा थाा जिसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने मौके से हत्याकांड में शामिल आरोपियों को धर दबोचा इस दौरान मोहल्ले वासियों ने उन्हें घेर लिया और हंगामा करने लगे। पुलिस किसी तरह तीनों आरोपियों को लेकर थाने आई और पूरी स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए अतिरिक्त बल की मांग की। रात में ही एएसपी ग्रामीण, सीएसपी माना और आसपास के थानों से 70 पुलिसकर्मियों को आरंग भेजा गया।
यह भी देखें :
अनाधिकृत रेलवे टिकट बेचने वाला बालाजी टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक गिरफ्तार…