क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

नदी किनारे पेड़ में पति-पत्नी ने लगाई फांसी… पुलिस जांच में जुटी…

कोरबा : कोरबी चौकी क्षेत्र के नदी किनारे स्थित एक पेड़ में पति-पत्नी की फांसी पर लटके हुए शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि ग्राम मिसिया निवासी संतराम धनवार 20 वर्ष और करिश्मा धनवार 24 वर्ष पति-पत्नी है। करिश्मा ने दो साले पहले अपने पति को छोडक़र देवर से शादी कर लिया था।

जिसके बाद दोनों पति-पत्नी बिलासपुर मेंं मजदूरी करते थे। दोनों वहां से लौटने के बाद नदी किनारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। बहरहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

Back to top button