छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री 19 सवालों का जवाब देंगें…बीजेपी सरकार पर साधा निशाना… मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा बीजेपी सरकार ने क्यों किसानों के कर्ज माफ नहीं किए…स्वास्थ्य विभाग के बारे में चर्चा होते ही… डॉ रमन के चेहरे उड़ जाते है, रोंगटे खड़े हो जाते हैं

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मोदी से काफी उम्मीद थी कि मेरे द्वारा पूछे गए 19 सवाल का जवाब देंगे लेकिन 35 मिनट का भाषण दिया। इस बीच उनका माइक खराब हो गया। माइक भी झूठ बर्दाश्त नहीं कर पाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिये चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक सिर्फ और सिर्फ देश के लिए ही काम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने पूर्व कि बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने क्यों किसानों का कर्जमाफ नहीं की।

उनके कार्यकाल में सिर्फ 2500 किसानों का कर्ज माफ हुआ, कांग्रेस सरकार ने 20 हजार किसानों का ऋण माफ किया। लगता है यहां बीजेपी के नेताओं ने मोदी को होमवर्क पूरा नहीं कराया था। वहीं भ्रष्टाचार को लेकर उठाये सवाल पर बघेल ने तीखा वार किया, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के ंमुद्दे पर प्रधानमंत्री न ही बोले तो अच्छा है।





WP-GROUP

यहां उनकी रमन सरकार क्या करती थी, क्या उन्हें मालूम नहीं है ? यहां उनकी सरकार सिर्फ और सिर्फ कमीशन के लिए काम करती थी। वहीं स्वास्थ्य को लेकर मोदी ने सवाल उठाया, उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बारे में चर्चा होते ही डॉ रमन के चेहरे उड़ जाते है, उनके रोंगटे खड़े हो जाते है। उनके दामाद पुनीत गुप्ता फरार हैं।

जहां तक अस्पताल में सुविधाओं का सवाल है तो उनके कार्यकाल में 1155 अस्पताल में 89422 क्लेम किया गया था बीमा योजना में, जिनकी कुल राशि 60 करोड़ 20 लाख रुपये थी। सरकार आने के बाद 1270 अस्पताल में 2 लाख 47801 मरीजो का इलाज हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केरोसिन का कोटा बढ़ाने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया।



यहां उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस देते ही उनका केरोसिन का कोटा काट दिया जाता है। वहीं भ्रष्टाचार और ट्रांसफर पोस्टिंग के मुद्दे पर भी नरेन्द्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा किमैंने विधानसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में इसका जवाब दिया था।

रमन सिंह ने कहा था कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है। उस वक्त भी मैने कहा था कि यहां 68 लोगों की सरकार है। सभी ने मिलकर ट्रांसफर किया है। आपके जैसा नहीं कि सीएम और सुपर सीएम ही मिलकर ट्रांसफर करते थे। रमन सिंह के कार्यकाल में तो अधिकारियों को टारगेट दिया जाता था। उनके जाने के बाद अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं।

यह भी देखें : 

निगरानी दल में फंसा चारपहिया वाहन…चेकिंग के दौरान मिले 13 लाख 19 हजार रूपए नगद…राशि को जब्त कर विभिन्न धाराओं के तहत् प्रकरण दर्ज

 

Back to top button
close