Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: PM मोदी की सभा में अचानक बंद हो गया माइक…ठोंक-ठोंक कर करते रहे प्रधानमंत्री चेक…

बालोद/रायपुर। लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को संबोधित कर रहे थे कि अचानक माइक से आवाज आना बंद हो गया। पीएम मोदी हाथों से ठोककर माइक को चेक कर रहे थे। कुछ देर तक वे माइक की जांचते रहे, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ।



उन्होंने अंगुलियों से भी माइक को कई बार ठोंका और आश्वस्त होने की कोशिश की कि माइक शुरु है कि नहीं, लेकिन माइक बंद था। बालोद में सभा के दौरान अचानक लाइट बंद हो जाने की वजह से ऐसा हो गया था। तुरंत वहां मौजूद लोगों ने एक दूसरा माइक पीएम मोदी के सामने रखा और उन्होंने भाषणा देना शुरु रखा।
WP-GROUP

कुछ देर तक ऐसा ही चलता रहा और उसके बाद बिजली आ गई और फिर सब कुछ सामान्य हो गया। लाइट बंद होने की वजह से बीजेपी द्वारा चलाया जा रहा लाइव भी कुछ देर के लिए रुक गया था। पीएम की सभा में अचानक लाइट बंद होने से अजीब की स्थिति निर्मित हो गई थी।

यह भी देखें : 

कांग्रेस ने मोदी का 15 लाख सबके खातों में आने का VIDEO किया जारी…कहा…नहीं चाहिए रामविचार नेताम के एक करोड़…

Back to top button
close