वायरल

दूल्हे से पहले दुल्हन के गले में प्रेमी ने पहना दिया जयमाला, मांग में सिंदूर भी भर दी- देखें VIDEO…

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. अब एक शादी से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन का प्रेमी अचानक जयमाला सेरमनी में पहुंच जाता है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन जयमाला की रस्म के लिए स्टेज पर आ गए होते हैं. लेकिन जैसे ही कार्यक्रम शुरू होता है दुल्हन का प्रेमी स्टेज पर आ जाता है और दुल्हन के गले में जयमाला पहनाकर उसकी मांग भर देता है. इसके बाद शादी का पूरा माहौल ही बदल जाता है. दुल्हन के घलवाले मिलकर उसके प्रेमी को बुरी तरह से पीट देते हैं.

दुल्हन के प्रेमी ने पहना दिया जयमाला
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक युवक के ऊपर इश्क का जुनून इस कदर चढ़ा होता है कि वो अपनी प्रेमिका की शादी में बिना किसी अंजाम को सोचे बिना पहुंच जाता है. इतना ही नहीं वो स्टेज पर चढ़कर दूल्हे से पहले दुल्हन के गले में जयमाला डाल देता है. साथ ही मांग में सिंदूर भी भर देता है. साइड में खड़े होकर दूल्हा ये सब देखते रह जाता है. बाद में उसकी इस हरकत पर दुल्हन के घरवाले नाराजगी में उसकी पिटाई कर देते हैं.

Back to top button
close