छत्तीसगढ़

देखें वीडियो, कांग्रेस की जनअधिकार यात्रा के दौरान आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। कांग्रेस की जनअधिकार यात्रा के दौरान आत्मदाह करने वाले युवक जय चौहान की मौत हो गई है। हादसे के बाद उसे रायगढ़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन हालत बिगडऩे पर रायपुर रिफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक बाईरदार का रहने वाला था और वहीं उसके मकान और दुकान दोनों थे। जिससे दुखी होकर उसने अधिकार यात्रा के दौरान खुद को आग के हवाले कर दिया था। युवक की मां ने हादसे के बाद कहा था कि निगम ने बिना किसी व्यवस्था के हमें बेघर कर दिया। हमने कई जगह गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हम पिछले 40 सालों से वहां रह रहे थे।

Back to top button
close