
रायपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शनिवार को सुबह बदली छाई रही। दोपहर में बादल छट गए और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। वहीं मौसम वैज्ञानियों ने कहा था कि पूरे प्रदेश में 7-8 अप्रैल को बारिश हो सकती है।
मगर अब एक बार फिर हुए परिवर्तन के बाद मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि चक्रवात को आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिल रही है। नमी नहीं मिल रही है, यही वजह है कि इसका कोई खास असर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नहीं पड़ेगा। उधर दक्षिण छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की रात हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
शनिवार को सुबह प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे। जो दोपहर तक वैसा ही बना रहा। आसमान पर बादल छाए रहे। बदली की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि 10 अप्रैल तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। पारा 40 डिग्री के करीब ही बना रहेगा।
शहरों का तापमान
रायपुर अधिकतम 39.2 डिग्री, 0.4 डिग्री गिर गया है। बिलासपुर 40.4, पेंड्रारोड 39.8, अंबिकापुर 39.3, जगदलपुर 39.2, दुर्ग 39.2.0, राजनांदगांव 40.2 डिग्री।
यह भी देखें :
पानी की तलाश में भटकने लगे जंगली जानवर…16 हाथियों का दल पहुंचा आरंग…ग्रामीणों में दहशत…