कूकर सुधारते-सुधारते हो गई मोहब्बत, प्रेमिका को MP से भगाकर ले आया छत्तीसगढ़, और अब पकड़ा गया

कोरबा। एक युवक को कूकर सुधारते-सुधारते एक युवती से प्यार हो गया और प्यार में डूबे इस प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को उसके घर से भागा ले गया। जब इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी तो भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई गई। बताया जाता है कि इस प्रेमी जोड़े ने साथ जीने व साथ मरने की कसम खाई थी। आरोपी युवक युवती को मध्यप्रदेश से भगाकर कोरबा ले आया था जहां एमपी पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र में निवासरत युवक पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में रहकर कुकर बेचने व सुधारने का काम कर रहा था। इसी बीच उसकी पहचान एक युवती से हो गई। पहचान मोहब्बत में बदल गई। प्रेमी जोड़े ने साथ जीने व साथ मरने की कसम खाई युवक अपनी प्रेमिका को भगा कर कोरबा ले आया। एमपी पुलिस इस दौरान उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मानिकपुर पुलिस से एमपी पुलिस ने संपर्क भी किया। इस आधार पर प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया गया। दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एमपी पुलिस जोड़े को अपने साथ लेकर रवाना हो गई है। मामले में युवक पर अपहरण व अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा सकता है।
यहाँ भी देखे – तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग लगाई फांसी