Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश का गिफ्ट आईना पहुंच गया PM के पास…मोदी ने किया रिसीव…जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा शुक्रिया..

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आईना गिफ्ट के तौर पर भेजा था। वह गिफ्त शुक्रवार को डिलीवर्ड हो गया। पीएम द्वारा आईना स्वीकार करने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी को तोहफे में एक आईना भेजा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए आईना भेजने की बात कही थी। इसके साथ ही सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा था।



खत में सीएम बघेल ने पीएम मोदी से अपने असली चेहरे को पहचानने की बात कही थी। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केरोसिन आवंटन और उज्ज्वला योजना को लेकर भी केंद्र को एक पत्र लिखा था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा था, मैं आपको आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों, ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार-बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।
WP-GROUP

सीएम ने आगे लिखा था, हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही न करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें, लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है। तैयार हैं ना मोदी जी?

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि… कहा…जवानों की शहादत बेहद दुखद…नक्सलियों से निपटने बनाएंगे रणनीति…सुनें ऑडियो

Back to top button
close