छत्तीसगढ़
सरकार सभी नियमित छात्रों को देगी स्मार्ट फोन, पंजीयन 11 तक

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा सूचना क्रांति (स्काई) योजना के तहत् कॉलेज छात्रों को नि:शुल्क मोबाईल बांटे जाना है। इसके लिए कॉलसजों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अध्ययनरत् सभी नियमित स्टूडेंट बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अलावा समस्त स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पंजीयन फार्म जमा करना होगा।
पंजीयन फार्म में आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता क्रमांक का विवरण देना अनिवार्य है। स्टूडेंट्स अपना पंजीयन फार्म 11 मई तक कॉलेजों में जमा करा सकते हैं। स्मार्ट फोन पाने के लिए छात्रों को पंजीयन कराना ही होगा। अगर वे पंजीनय से चूक जाते हैं तो उन्हें फोन नहीं मिल पाएगा।
यहाँ भी देखे – घरेलू विवाद के चलते पत्नी की नृशंस हत्या