छत्तीसगढ़

रायपुर मंडल की पहली एलएचबी कोच वाली ट्रेन बनी जम्मूतवी एक्सप्रेस

रायपुर। दुर्ग से आज जम्मूतवी के लिए निकली गाड़ी संख्या 12549 को करीब 45 मिनट रिशेड्यूल कर रवाना किया गया है। यह गाड़ी आज दोपहर करीब 1.15 बजे रायपुर पहुंची। रायपुर मंडल की यह पहली ट्रेन है जिसमें एलएचबी कोच लगाया गया है। इसका मुआयना करने रेलवे के वरिष्ठ अफसर भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते लंबी दूरी की अधिकांश टे्रनों को कंट्रोल करके चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दुर्ग से निकलने वाली गाड़ी संख्या 12549 को भी करीब पौन घंटा कंट्रोल करने के बाद रवाना किया गया। इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाई गई है जो कि अधिक रफ्तार और सुरक्षा के लिहाज से तैयार की गई विशेष कोच है। इस कोच की विशेषता है कि यह अधिकतम 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है।

Back to top button
close